राज्य स्तरीय डाक परिमण्डल कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता-2021-22 11 तथा 12 दिसम्बर, 2021 को जिला पंचायत भवन सपरून के सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर रतन चंद शर्मा ने आज यहां दी। रतन चंद शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी डाक मण्डलों के प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डाक सेवा परिमण्डल शिमला के निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री करेंगे।


उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों का चयन होगा वे फरवरी, 2022 में तमिलनाडू में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय कैरम डाक प्रतियोगिता तथा असम में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश डाक परिमण्डल का प्रतिनिधत्व करेंगे।

By admin

Leave a Reply