धर्मशाला, 03 दिसंबर, 2021: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला में आज साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित नारा लेखन तथा पोस्टर प्रतिस्पर्धा में एन.एस.एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना) के 20 छात्रों ने भाग लिया।  यह जानकारी देते हुए एन.एस.एस. के प्रभारी प्रो0 मलकीत सिंह और प्रो0 सलिल शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने सभी स्वयंसेवियों से आग्रह किया कि जीवन में बढ़ती आनॅलाइन गतिविधियों के मद्देनजर हमें और सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी आनॅलाइन गतिविधि में भाग लेते समय हमें सही तथा गलत की पहचान करना आना चाहिये। हमें हैकर्स तथा फ्रॉड आनॅलाइन साईट से सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिये।
  प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: