SAMNA NEWS

पुलिस ने बस में सवार केरल के युवक को, 1.674 किलोग्राम चरस सहित किया गिरफ्तार 

सोमवार देर शाम पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान NH-21 चंडीगढ़-मनाली पर हाइवे पर आते-जाते हर वाहन की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने मनाली से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस HP65-9258 को जब चैकिंग के लिए रोका और जब पुलिस ने बस की चैकिंग की तो बस में बैठे युवक के बैग से 1.674 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान अफजल रहमान (24) पुत्र अब्दुल रहमान गांव पोटेंगल पाली पड़ी रोड मुलानकाव डाकघर कुपड़ी मुला नकाव वायनायड केरल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Leave a Reply

%d bloggers like this: