सुंदरनगर: मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चल रही हवाई यात्रा को लेकर टिकट के मूल्य में काफी अधिक हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में अभी तक हवाई मार्ग से सामान के आदान-प्रदान की व्यवस्था नहीं है। लेकिन गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से बड़े जहाज आने पर जहां हवाई यात्रा सस्ती होगी।

कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार होने से टूरिज्म के साथ-साथ स्थानीय लोगों को हवाई सेवा को लेकर सहुलियत प्राप्त होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कांगड़ा जिले को सूबे की टूरिज्म कैपिटल बनाने से साथ लगते जिलों जिसमें मंडी, चंबा,ऊना और हमीरपुर का भी फायदा होगा।

मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा कि राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर एक ऐतिहासिक मेला है। वहीं इस प्रकार के पशु मेला के आयोजन से इनके संरक्षण की और बेहतरीन कदम उठाया जा रहा है। इतना ही नही कृषि के क्षेत्र में आधुनिक मशीनों के अधिक उपयोग के बावजूद भी बैलों के पूजन के साथ शुरू होने वाले मेलों से परांपरागत खेती की भी झलक देखने को मिलती है।

By admin

Leave a Reply