अडाणी समूह को लेकर विपक्ष का लोकसभा में हंगामा….

नई दिल्ली: लोकसभा सदन में आज कांग्रेस पार्टी के साथ साथ अन्य कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने भी अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा कराने और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके कारण से सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब पांच मिनट बाद ही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा अध्यक्ष ने करीब 11 बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसी विषय पर गत सप्ताह भी विपक्षी सदस्यों ने अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और शेयर बाजार में उससे जुड़े घटनाक्रम के मुद्दे पर जांच के लिए जेपीसी गठित करने तथा इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया था जिस कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: