शिमला: नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा आज दिनांक 4 फरवरी 2023 को रोहड़ू के लोअर कोटी पंचायत के चिऊनी गांव में कैरियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री मनीषा शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर डी एन चौहान और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक सुश्री राधिका शर्मा ने सभी युवाओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


डी न चौहान ने कहा कि एक नए भारत के निर्माण के लिए युवाओं की भूमिका, चल रहे तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल परिवर्तन ने छात्रों के लिए शिक्षण और सीखने की पद्धति को बदल दिया है। स्टार्टअप इकोस्सिटम की उभरती प्रवृत्ति, यूनिकॉर्न की संख्या में वृद्धि युवा पीढ़ी की प्रतिभा का एक सकारात्मक संकेत और प्रमाण है। आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने उल्लेख किया कि प्रक्षेप जैसी करियर परामर्श कार्यशाला छात्रों को निर्णय लेने में मदद करेगी।


इसके अलावा कार्यक्रम में सचिन शर्मा स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर हिमाचल प्रदेश आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग, श्री यशवंत सिंह उद्योग प्रसार अधिकारी उद्योग विभाग, पवन कुमार, प्रगतिशील किसान जिला चंबा ने विभिन्न विषयों पर युवाओं को जानकारी दी और उनके भावी जीवन के लिए उन्हें जागरूक किया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगो ने भाग लिया।। कार्यक्रम में लोअर कोटी पंचायत के प्रधान सुश्री अवंतिका, उप प्रधान अंकुश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही नवयुवक कल्याण मंडल चिउनी और नव युवक मण्डल सिघरोटी के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

By admin

Leave a Reply

%d