भाजपा 5 फरवरी से मध्यप्रदेश में निकालेगी विकास यात्रा

शिवराज सरकार राज्य चुनावी साल में अपनी योजनाओं का बखान करने को लेकर विकास यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। जिसकी जानकारी शुक्रवार शाम राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी है। वहीं मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा की यह यात्रा 5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में विधायक के नेतृत्व में 20 दिन की यात्रा चलेगी। यह प्रयास रहेगा कि हर गांव, हर पंचायत तक विधायक पहुंचे और वहां जो विकास कार्य हुए हैं, हितग्राहियों को जो लाभ हुआ है, उसका बखान करें। कार्यक्रम के माध्यम से भूमि पूजन हो जाए, लोकार्पण हो जाए, इसी तरह के कई विकास कार्यों को लेकर विकास यात्रा चलेगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: