Budget 2023: एक फरवरी को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश का आम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री द्वारा बजट में आयकर छूट से लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है तो वहीं दूसरी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा।

यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार एक बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि आज जब मिलेट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों को मिलेगा। अब इस सुपर फूड को श्री अन्न के नाम से एक नई पहचान दी गई है। श्री अन्न से हमारे छोटे किसानों किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक सबल मिलेगा.

By admin

Leave a Reply

%d