शिमला: हिमाचल में एक बार फिर से मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण पर्वतीय जिलों में पिछले कल से बर्फबारी जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने के कारण यातायात, विद्युत और पेयजल व्यवस्था प्रभावित होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदानी भागों में तेज अंधड़ चलने से दो हज़ार से अधिक ट्रांसफामरों के ठप पड़ने से सैंकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं। शिमला शहर में रात भर तूफान ने कहर बरपाया और कई वार्डों में बिजली गुल रही। 

By admin

Leave a Reply