जोगिंद्रनगर से नेरचौक लैब पहुंचेंगे,35 मिनट में ब्लड के सैंपल…

जोगिंद्रनगर : मरीजों के टैस्ट को लेकर सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर की क्रस्ना लैब में अब रोजाना टैस्ट की रिपोर्ट मिलेगी। इतना ही नही नेरचौक के लिए अब ब्लड के सैंपल भी मात्र 35 मिनट में पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को क्रस्ना लैब ने अधिकृत निजी कंपनी स्काई एयर के पायलट अभिषेक और आबान के साथ लैब की प्रभारी सरिता ठाकुर, कर्मचारी पूजा देवी की मौजूदगी में ड्रोन का सफल परीक्षण भी किया गया है।  

Leave a Reply

%d bloggers like this: