अर्की विधानसभा क्षेत्र के ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की दूसरी रेडमनाईजे़शन आयोजित

निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की कार्यालय में आज 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त (50-अर्की) के सामान्य पर्यवेक्षक उदय नारायण दास की उपस्थिति में दूसरी यादृच्छिकीकरण (रेडमनाईजे़शन) की गई। यादृच्छिकीकरण का कार्य निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया, जिसमें 197 ई.वी.एम तथा 227 वी.वी.पैट मशीनों की छंटनी की गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: