निकिता/सामना न्यूज़: शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय (RKMV) परिसर में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन को लेकर एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा एचसीएल टेकबी (HCL techBee) करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

इस काउंसलिंग का शुभारंभ एचसीएल टेकबी (HCL techBee) स्टैट लीड हिमाचल प्रदेश बलविंदर सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि छात्राएं एचसीएल टेकबी (HCL techBee) द्वारा प्रौधौगिकी शिक्षा ग्रहण करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है।

उन्होंने कहा कि जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम लक्ष्य निर्धारित करना ही सफल छात्रा के गुण होते है। क्योंकि बिना लक्ष्य के किसी भी प्रकार के कार्य में सफलता नही मिलती। इस करियर काउंसलिंग का उद्देश्य छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

By admin

Leave a Reply

%d