धर्मशाला, 08 मार्च: पीएनबी आरसेटी के निदेशक महेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला जिला कांगड़ा द्वारा आज मंगलवार को ग्राम पंचायत सनोरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत सनौरा विशेष रूप से उपस्थित थीं। महेंद्र शर्मा ने बताया कि महिलाएं ही हमारे देश का गौरव हैँ और नारी का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। 8 मार्च को पूरे विश्व में महिलाओं के सम्मान हेतू महिला दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं को पुरुषों के बराबर का दर्जा दिया गया है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषांे के मुकाबले बेहतर मुकाम हासिल कर रही हैं।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना जैसी फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना,  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना तथा जनधन योजना के बारे में बताया गया। बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट जैसे एटीएम के प्रयोग एवं सावधानियों के बारे में भी लोगों को बताया गया उपस्थित सभी प्रतिभागियों को वित्तीय समावेश के बारे में विस्तार से बताया।

By admin

Leave a Reply