सोलन: अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सहित अर्की विधानसभा क्षेत्र के उन क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता है जो अभी भी विकास की दृष्टि से पिछड़े हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सारमा के गांव कोयल सनोग में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुलझाने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व स्थानीय पांच पाण्डव मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के सुख, समृद्धि व स्वास्थ्य की कामना की।
विधायक ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारम्भ दूर-दराज ग्राम पंचायत सारमा से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत से कार्यक्रम आरम्भ करने का उद्देश्य लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य के हर व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी कठिनाइयों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की विभिन्न समस्याओं का उनके घर-द्वार पर जाकर समाधान करना है। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत यह कार्यक्रम निरंतर सभी पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उपमण्डल स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया और कुछ अन्य समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार कठिन परिस्थितियों में भी विकास को गति प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वागींण विकास करने के लिए प्रदेश सरकार नवीन प्रयास कर रही है। कृषि एवं पशुपालन की दिशा में स्थाई निर्णय लिए जा रहे है ताकि ग्रामीण स्तर पर आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस ओर जहां गाय तथा भैंस के दुग्ध समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी की गई है वहीं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आगामी बजट में इस दिशा में और प्रभावी उपाय किए जाएंगे। संजय अवस्थी ने कोयल सनोग में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कोयल नाला से धार का डोरा मार्ग के संयुक्त निरीक्षण के निर्देश भी दिए। उन्होंने बाड़ीधार से कोयल सनोग पेयजल योजना के लिए प्राकलन अनुसार 15 लाख रुपए उपलब्ध करने की घोषणा की। उन्होंने खेल मैदान निर्माण के लिए 01 लाख रुपए तथा ग्राम सुधार सभा बाण को सड़क मुरम्मत के लिए 01 लाख रुपए देने की घोषणा की।