शिमला: जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शिक्षा मन्त्री कोटखाई क्षेत्र के अंतर्गत गरावग पंचायत मे थे जहाँ पर उन्होने गिरी नदी पर 95 लाख रूपये की लागत से निर्मित निहारी गरावग संपर्क मार्ग पर बैली ब्रिज का लोकार्पण किया। साथ ही गरावग से ग्रेई संपर्क मार्ग का उद्घाटन भी किया। तत्पश्चात 3 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्माणाधीन कुड़ी मोहली सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया और अधिकारियों को समय रहते कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए। अपने सम्बोधन मे उन्होंने बताया कि गरावग पंचायत और इस पूरे क्षेत्र से उनके पारिवारिक एवं घनिष्ठ सम्बन्ध है जिसकी नींव पूर्व मुख्य मंत्री ठाकुर राम लाल द्वारा रखी गयी थी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी प्रदेश है और यहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सड़के यहाँ के विकास मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और विशेषकर जुब्बल नावर कोटखाई, जो एक सेब बहुल क्षेत्र है और बागवानी यहाँ का मुख्य व्यवसाय है, इसलिए यह ज़रूरी है कि यहाँ पर अधिकाधिक सड़कों का निर्माण हो जिससे कि लोगों कि आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार के पिछले लगभग 2 वर्षों के कार्यकाल में जुब्बल नावर कोटखाई में पूरी 100 सड़कों की पासिंग हो चुकी है और इस वित्त वर्ष के अंत तक लगभग एक दर्ज़न और सड़कों की पासिंग का लक्ष्य रखा गया है।

शिक्षा मन्त्री ने यह भी बताया कि हमारा क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर क्षेत्र है और आने वाले समय में यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस दृष्टि से भी सड़कों का निर्माण और मेटलिंग, टारिंग होना हमारी प्रमुख आवश्यकता है। पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पिछली बार जहाँ जुब्बल कोटखाई नावर में न के बराबर सड़के स्वीकृत हुईं वहीँ वर्तमान कांग्रेस सरकार में सर्वाधिक 190 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुईं और परिणाम स्वरुप जुब्बल नावर कोटखाई सड़कों के घनत्व के मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणी बन चुका है।

उन्होंने कहा कि गरावग पंचायत की जो बस्तियाँ सड़क से अभी नहीं जुड़ पायी है उन्हें भी जल्द से जल्द सड़कों से जोड़ दिया जायेगा जिसमे कि गरावग से जौणी मुख्य रूप से शामिल है। शिक्षा मन्त्री ने बताया कि वे सड़कों को प्राथमिकता में रखते है किन्तु इसके साथ भवन निर्माण और अन्य विकास कार्यों पर भी वे विशेष बल दे रहे है। इस श्रृंखला में पूरे विधानसभा सभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के भवनो का निर्माण हो रहा है जिसमे कि कोटखाई में निर्मित विकास भवन भी शामिल है जिसे जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।
प्रदेश में गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित हो इस ओर भी वर्तमान सरकार सशक्त और प्रभावी निर्णय ले रही है जिसके सुखद परिणाम शीघ्र ही दृष्टिगोचर होंगे।

By admin

Leave a Reply