धर्मशाला, 8 नवंबर। आज का युग तकनीक और कौशल का युग होने के कारण इस क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। तकनीक और कौशल पर ही प्रदेश और देश की प्रगति निर्भर है, इसलिए इससे जुड़े लोग स्वयं को अपनी फील्ड में दक्ष करने में कोई कोर कसर ना छोड़ें। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के तीसरे कौशल दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने यह उद्गार प्रकट किए।कार्यक्रम में उप मुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठनिया ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।
आईटीआई शाहपुर में आज शुक्रवार को आयोजित इस समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने वर्ष 2022-24 और वर्ष 2023-24 के मेधावी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में हुनरमंद लोगों की कमी है। तकनीकी शिक्षा और कौशल कार्यों से जुड़े युवाओं के लिए आज सबसे स्वर्णिम अवसर है। आज ढूँढने से भी कहीं अच्छा कार्य करने वाले प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, मिस्त्री, कपड़े सिलने वाले और अन्य कौशल से जुड़े लोग नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में हर साल हज़ारों की संख्या में युवा आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं लेकिन उसके बाद उस क्षेत्र में काम नहीं करते। अपने काम को कम न आंकें, अपने प्रति आत्मगौरव करें पैदा.
धर्मानी ने कहा कि आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा हर प्रकार के संकोच को छोड़ कर अपनी फील्ड में काम कर अपनी प्रतिभा का परिचय दें। उन्होंने कहा कि देश और समाज में आज अधिकतम व्यवस्थाओं का संचालन टेक्नोक्रेक्ट्स और कौशल से जुड़े लोग कर रहे हैं। इसलिए तकनीक और कौशल से जुड़े लोग अपने भीतर आत्मसम्मान और आत्म गौरव का भाव जागृत कर अपना काम निरंतर करते रहें। समाज में आपकी भूमिका बहुत अहम है इसलिए अपने काम को किसीसे कम आंकने की भूल ना करें।