ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आज विभिन्न क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और लोगों को विशेष तौर पर कमज़ोर वर्गो से सम्बन्धित मतदाताओं को उनके मताधिकारी के प्रति जागरूक किया। 

उन्होंने कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया तथा वहां सुरक्षा उपायों सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके उपरांत उन्होंने कमज़ोर वर्गों सहित अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे बिना किसी प्रलोभन, भय अथवा दबाव में आए बिना अपने विवेक से मतदान करें। उन्होंने सलोगड़ा में भी निरीक्षण के उपरांत वहां कमज़ोर वर्गों के लोगों को स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बसंल, कसौली नारायण सिंह चौहान सहित चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply