शिमला, 14 नवंबर – उपमुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में आयोजित किये जा रहे 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेला 2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रामपुर के अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला का अपना एक विशेष महत्व है। यह मेला व्यापार के लिए प्रसिद्ध और साथ ही यह रामपुर के लोगों के प्यार के लिए जाना जाता है तभी इतने वर्षों से यह मेला इसी स्वरूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामपुर की भूमि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की कर्मभूमि है जिसे उन्होंने बड़े प्यार से संजोया और संवारा है और अब यह दायित्व विधायक नन्द लाल निभा रहे हैं।

सभी वादों को पूर्ण करेगी प्रदेश सरकार
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सभी वादों को पूर्ण करेगी। इसी दिशा में सरकार ने सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस को लागू किया। आने वाले समय में बाकी वादों को भी पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गत दिनों प्रदेश में आई आपदा से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा। ऐसे में केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज भी नहीं मिला फिर भी प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ रूपए का आर्थिक पैकेज प्रदेश के प्रभावित परिवारों के लिए जारी किया जिसके तहत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त माकन के लिए 7 लाख रूपए, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 1 लाख रूपए और पशु की मृत्यु होने पर 55 हजार रुपए प्रदान किये जा रहे हैं।

केंद्र सरकार जल्द जारी करे प्रदेश का 5000 करोड़ का क्लेम
उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि विशेष आर्थिक पैकेज चाहे न दें परन्तु जो प्रदेश का 5000 करोड़ रूपए का क्लेम है उसे जरूर जल्द से जल्द जारी करें ताकि प्रदेश में प्रभावित विकास कार्यों को गति मिल सके।

क्षेत्र में 200 करोड़ की 36 परियोजनाओं कर होगा कार्य
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रामपुर क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की 36 परियोजनाओं का क्रियान्वन किया जाना है जिनपर लगभग 200 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जल्द ही लागु किया जायेगा और वह शीघ्र क्षेत्र का दौरा करेंगे ताकि इन परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके।

इस अवसर पर लोक निर्माण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मेला समिति को मेला के बेहतर आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेला समिति ने मेला के नाम और स्तर को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि यह मेला एक ऐसी जगह है जहाँ हम सब अपने दुःख-सुख भूलकर एकता का परिचय देते हैं। हम सब को इसी तरह मिल कर चलने की जरूरत है। गत दिनों रामपुर में भी आपदा से बहुत नुकसान हुआ है जिससे निकलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को आगे ले जाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की एक लगन पहचान है जो स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने बनाई थी उसे हम नई उचाईयों पर लेकर जायेंगे। हर क्षेत्र में विकसित विकास करवाना हमारी प्राथमिकता है। अब समय आ गया है कि स्कूल, सड़कों के निर्माण कार्यों को गति देने में हम पूरा योगदान देंगे। इसके लिए इस क्षेत्र का विस्तृत दौरा किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply