ज़िला सोलन में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत आज फ़िलैटली (टिकट संग्रहण) दिवस मनाया गया। यह जानकारी आज यहां अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल सपरुन राम देव पाठक ने दी।
 राम देव पाठक ने कहा कि फ़िलैटली दिवस के अवसर पर गीता आदर्श पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी कुमारहट्टी एवं डी.ए.वी परवाणु के बच्चों को फ़िलैटली से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इस अवसर पर फ़िलैटली से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी तथा छात्र उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply