धर्मशाला, 21 सितंबर। पंजाब नैंशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान कांगड़ा रिथत धर्मशाला द्वारा चलाऐ गयें खुम्ब उत्पादन के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं के साथ मुख्या अतिथि पंजाब नैंशनल बैंक अंचल प्रमुख  नरेश कुमार गर्ग अंचल कार्यालय शिमला  ने संवाद किएं तथा सभी प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया।

इस के साथ अंचल प्रमुख नरेश कुमार गर्गए मण्डल प्रमुख  अमरेन्द्र कुमार, मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल, द्वारा  पोधारोपण किया गया। जिसमें पंजाब नैंशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।  

आर0सेटी निदेशक गरिमा ने स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों से अवगत करवाया। आर0सेटी निदेशक गरिमा  ने बताया कि  भविष्य में तेरह दिवसीय कृत्रिम आभूषण बनाने का प्रशिक्षण, दो दिवसीय ब्युटी पार्लर  तथा दस दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षा शिविर भी आयोजित किया जाएगा।  

प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक गर्वमेंन्ट कॉलेज ओडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला, पी0 एन0 बी0 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा मे सर्म्पक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक से उनके दुरभाष नंबर 9418883050 एवं आफिस नंबर 9459900660 पर संपर्क कर सकते है।

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: