हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति से शिमला आने वाले पर्यटकों को परिचित करवाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज शिमला रिज मैदान पर स्थित ओपन थियेटर मे पर्यटन उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव का जिला कुल्लू के कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों पर देवधुनो एवं लोकधुनो बजा कर शुभारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) लक्कड़ बाजार की छात्राओं एवं जिला कुल्लू के नाट्य दल द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर काफी संख्या मे स्थानीय लोग एवं पर्यटक मौजूद रहे पर्यटकों ने इन प्रस्तुतियो को खूब सराहा।


जिला भाषा अधिकारी अनिल हार्टा ने बताया कि प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को इस प्रकार के आयोजन ओपन थियेटर मे किये जाएंगे और प्रत्येक कार्यक्रम में हिमाचल के सभी जिलों की संस्कृति का प्रदर्शन गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दिशा में जून माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है।

By admin

Leave a Reply