मंडी जिले में 12 वर्षों से बिस्तर पर पड़े दिव्यांग का अब स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम घर पर जाकर मेडिकल बनाएगी जिसके बाद उसे पेंशन सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी. धर्मपुर में आयोजित जनमंच के दौरान जब एक बुजुर्ग मां अपने दिव्यांग बेटे की दास्तां लेकर यहां पहुंची तो जनमंच (Janmanch) की अध्यक्षता कर रहे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को बुजुर्ग महिला के घर पर जाकर मेडिकल बनाने के आदेश जारी कर दिए.अपने संबोधन में इस बात का जिक्र करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शत प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ला पाना संभव नहीं है. इसलिए विभाग की टीम उसके घर पर जाकर ही मेडिकल बनाएगी. उन्होंने कहा कि जनमंच ऐसे लोगों के लिए ही बना है ताकि वे अपनी बात रख सकें और उनका समाधान करवा सकें. वहीं उन्होंने जनमंच के दौरान आई 44 शिकायतों और मांगों को सुना और उनमें से 30 का मौके पर ही निपटारा कर दिया, बाकी समस्याओं व मांगों को भी जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया.

By admin

Leave a Reply

%d