शिमला : शिमला में साइबर अपराध को लेकर घटनाएं दीन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते साइबर ठगी के तीन ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनको लेकर साइबर सेल शिमला में जीरो एफआईआर के तहत केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही इन सभी मामलों की जांच के लिए इन मामलों से सम्बंधित पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया गए हैं। 

पहला मामला जिसमें व्यक्ति ने शिकायतकर्ता महिला को गूगल पे खाते में 20 हज़ार रूपये डालने का आश्वासन दिया। व्यक्ति ने कहा कि यह रकम प्राप्त करने के लिए सुरक्षा के तौर पर 5 रुपये ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद शिकायतकर्ता महिला ने उसके कहे अनुसार जैसे ही 5 रुपये का लेन देन किया, तो उसके खाते में 60 हज़ार रुपये उड़ गए। महिला की तहरीर पर छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। 

वहीं दूसरा मामले में भी एक महिला से ऑनलाइन जालसाजों ने 78,908 रुपये की ठगी की। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक अज्ञात शख्स ने बैंक कर्मी बन कर उसे फोन किया और उसके खाते की जानकारी ली। जिससे तुरंत बाद उसके खाते से दो बार क्रमशः 21458 और 57470 रुपये की निकासी हुई। महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 और 66 D आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। तीसरा मामला जितेन्द्र मोहन का है जिन्होने अपनी शिकायत में उनके खाते से 99999 हजार रुपए निकाल ले जाने की बात कही गई है। वहीं एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि इन तीनों शिकायतों पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में केस दर्ज कर कारवाई अमल में लाई जा रही है।

By admin

Leave a Reply

%d