दिल्ली: JNU Act 2023 संशोधित 3 फरवरी से लागू कर दिया गया है जिसमे छह बिंदूओं पर JNU के छात्रों के लिए नए नियम निर्धारित किए गए हैं। यह नियम JNU से फुल टाइम डिग्री प्रोग्राम के अलावा शॉर्ट टाइम कोर्स वाले सभी छात्रों पर लागू होंगे। JNU में अब अगर किसी भी छात्र ने धरना दिया उसे 20 हजार से 30 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा और इसके साथ साथ अगर किसी ने भी JNU के कैंपस, हाॅस्टल, क्लासरूम में तोड़फोड़, मारपीट या हिंसा की तो उसका दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। वहीं JNU प्रशासन की ओर से बुधवार देर शाम जेएनयू एक्ट 2023 जारी किया गया है।

By admin

Leave a Reply

%d