हिमाचल: प्रदेश में पुलिस पुरुष कांस्टेबलों के लिए 932, महिला कांस्टेबलों के लिए 311 और पुरुष चालकों के लिए 91 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है। जिसके चलते पुलिस विभाग ने इन पदों को भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियां तय कर दी हैं। विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 9 नवंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा होने जा रही है। जिसमे उत्तरी रेंज में चंबा जिला के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड चंबा में यह परीक्षा 9 नवंबर से 19 नवंबर के बीच होगी। जिला कांगड़ा के लिए यह परीक्षा पुलिस लाइन ग्राउंड धर्मशाला में 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक होगी। ऊना जिला के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड झलेड़ा में तीन जनवरी से 12 जनवरी के बीच होगी।

मध्य रेंज में लाहौल-स्पीति के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड बाशिंग कुल्लू में यह परीक्षा 8 नवंबर से 9 नवंबर, कुल्लू जिला के लिए भी इसी ग्राउंड में 10 से 20 नवंबर, मंडी जिला के लिए थर्ड आईआरबी मैदान पंडोह में 22 नवंबर से 14 दिसंबर, बिलासपुर जिला के लिए 17 दिसंबर से 27 दिसंबर तक लुहणू मैदान और हमीरपुर जिला के लिए 3 जनवरी से 13 जनवरी के मध्य पुलिस मैदान हमीरपुर में परीक्षा होगी। दक्षिणी रेंज में किन्नौर जिला के लिए 9 नवंबर से 11 नवंबर के बीच पुलिस लाइन मैदान रिकांगपिओ, शिमला जिला के लिए 21 नवंबर से 3 दिसंबर तक पुलिस लाइन मैदान भराड़ी, सोलन जिला के लिए छह दिसंबर से 16 दिसंबर 2021 के लिए पुलिस मैदान सोलन और सिरमौर जिला के लिए 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पुलिस लाइन नाहन में परीक्षा होगी। 

By admin

Leave a Reply