धर्मशाला, 23 मार्च – पुलिस ग्राउंड में आयोजित सरस मेला के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित डिजीटल प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और मंत्रालय के कलाकारों ने मेले में आए लोगों को देश भक्ति के रंग में रंग दिया है। यह जानकारी नोडल अधिकारी व प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो चंडीगढ़ की उप निदेशक सपना ने बताया कि सरस मेले का अवलोकन करने आए उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी में लगे डिजीटल मल्टी मीडिया  साधनों की जानकारी ली तथा उन्होंने इस प्रदर्शनी को आम लोगों, विशेषकर युवाओं के लिये अत्याधिक लाभप्रद बताया। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम भी धर्मशाला वासियों को  बेहद पसंद आ रहे हैं।
     

उल्लेखनीय है, इस डिजीटल प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम तथा विकास के 75 साल को बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों सहित हिमाचल के विकास में भूमिका निभाने वाली केंद्र की योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में वाल ऑफ इंडिपेंडेंस व सेल्फी प्वाइंट विशेष कर युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। साथ ही शाम को चलाए गए फिल्म शो के जरिए सरस मेला में आने वाले लोगों को हमारे स्वतंत्र सेनानियों तथा देश के वीर सिपाहियों की वीरता व संघर्ष के बारे में जानने का करीब से मौका मिला है।
     

दूसरी ओर मंत्रालय से जुड़े कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां से एक अलग ही समा बांधा है। इन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों व लोक नृत्यों झमाकड़ा तथा पढुवा पर तो जनता झूम उठी और लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण सरस्वती स्वर संगम (धर्मशाला),धौलाधार सांस्ककृतिक युवा मंच (धर्मशाला), त्रिवेणी कला संगम (हमीरपुर) तथा स्वास्तिक आर्ट एंड कल्चर ग्रुप (हमीरपुर) के कलाकारों द्वारा किया गया।

By admin

Leave a Reply