उपमंडलाधिकारी सोलन संजय कुमार ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय शांगरी का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में मिल रही मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विद्यालय में पढ़ाए जा रहे अंग्रेजी, गणित व हिन्दी विषयों की पढ़ाई का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों के नवीन व रचनात्मक तरीकों व प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्राथमिक कक्षाओं में रचनात्मक ढ़ग से पढ़ाई करवाने से छोटे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बनती है। इस मौके पर उन्होंने पोलिंग बूथ शांगरी में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत शांगरी के प्रधान, विद्यालय के अध्यापक उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply