अटल शिक्षा कुंज, कालूझिंडा स्थित आईईसी विश्वविद्यालय ने शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नानकपुर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये, जिसका उद्देश्य साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पारस्परिक लाभकारी गतिविधियों को बढ़ावा देना, उद्यमशीलता और अकादमिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग से शिक्षा, कौशल व तकनीक संबंधित सहयोग से छात्रों के लिए प्लेसमेंट के बेहतर अवसर प्रदान करना है। आईईसी विश्वविद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों के समुचित विकास के लिए यह एमओयू सुनहरा अवसर है जिसमें विभिन्न स्टार्ट-अप स्थापित करने में छात्रों की सहायता करना और संकाय विकास कार्यक्रमों के लिए अतिथि व्याख्यान/ कार्यशाला आदि के लिए विशेषज्ञों का आदान-प्रदान किया जाना भी सुनिश्चित हुआ है।

इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के आधार पर आपसी हितों के चिन्हित क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ सहयोग से समय समय पर विभिन्न सेमिनार का आयोजन और अकादमिक प्रशिक्षण निश्चित रूप से दोनों संस्थानों के छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगा। उन्होंने बहुतकनीकी संस्थान नानकपुर के प्रधानाचार्य श्री दलजीत सिंह, टीपीओ चरणजीत सिंह, एचओडी मैकेनिकल शैलेंद्र मोर व डॉ नीरज कुमार का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के प्रो-वाईस चांसलर प्रो० (डॉ०) रणदीप कुमार, रजिस्ट्रार इंजीनियर विनोद कुमार, डीन अकादमिक डॉ० विजय ठाकुर, डायरेक्टर प्लानिंग नवीन शर्मा, डीन अभियांत्रिकी रमन कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply