अर्की महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उमण्डल निर्वाचन अधिकारी अर्की केशव राम ने अर्की महाविद्यालय में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
केशव राम ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कवि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ लोकतंत्र के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान एक महादान है।
उन्होंने 18 वर्ष की आयु व इससे अधिक आयु वर्ग के सभी मतदाताओं को विधानसभा चुनाव, 2022 में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर युवा कवियों व वरिष्ठ साहित्यकारों ने अपने रचनाओं के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित साहित्यकार हेम राज कौशिक व महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

%d