धर्मशाला, 07 नवम्बर: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जैसे खेल तथा व्यायाम आवश्यक है उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। जिला कांगड़ा में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप के अन्तर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह शब्द कहे। धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में जिला के लगभग 300 युवा मतदाताओं ने भाग लिया। इस दौरान चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी बृजेश नरैण, भुवनेश प्रताप और व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस सुशांत कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टैनिस, वॉलीबाल, हॉकी, लांग जम्प, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस तथा रिले रेस का आयोजन किया गया।


डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि इस बार कांगड़ा जिला से सर्वाधिक लोग अपने घरों से मतदान के लिए निकलें। इस मकसद से जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने के लिए स्वीप के अन्तर्गत अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरुक करने के लिए इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह स्वस्थ रहें और स्वस्थ लोकतंत्र व सशक्त देश के लिए मतदान करें। उन्हांेने युवाओं से आह्वान किया कि 12 नवम्बर के दिन अपने घरों से निकलें और स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं से बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।

By admin

Leave a Reply

%d