सोलन ज़िला में जल जीवन मिशन के तहत कुल 01 लाख 10 हज़ार 851 आवासों में से 01 लाख 3000 आवासों को नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवा दिया गया है। इस वित्त वर्ष के अन्त तक सभी आवासों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।
यह जानकारी आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत हिम सांस्कृतिक दल ममलीग के कलाकारों ने सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धंगील तथा ग्राम पंचायत शामती, पर्वतीय लोक कला मंच दाड़वां के कलाकारों द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाबली एवं ग्राम पंचायत चामो तथा शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेवड़ा चण्डी और कश्लोग में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदान की गई।


लागों को अवगत करवाया गया कि सोलन ज़िला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभी तक जल शक्ति विभाग द्वारा विभिन्न सिंचाई, पेयजल तथा अन्य योजनाओं पर लगभग 231 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में इन कार्यों पर लगभग 62 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 132 बस्तियों को शुद्ध पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तथा लगभग 529 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि पर सिंचाई सुविधा प्रदान की गई है। ज़िला में कुल 646 पेयजल योजनाओं का निर्माण किया जा चुका है जबकि 164 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
कलाकारों ने अवगत करवाया कि जिला में 291 सिंचाई योजनाएं निर्मित की गई हैं जबकि 63 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन के तहत 261 करोड़ रुपए की 94 योजनाओं की प्रशासनिक तथा 198 करोड़ रुपए की 94 योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है तथा इनका कार्य शीघ्र आरम्भ हो जाएगा।


कलाकारों ने समूह गान ‘विकास की राह पर क्षितिज की ओर चल रहा हिमाचल बढ़ रहा हिमाचल’ के माध्यम से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। लोगों का अवगत करवाया गया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कार्य कर रही है।


इस अवसर पर कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि वे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। आग्रह किया गया कि युवा अपने घर पर परिजनों तथा साथियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत धंगील के प्रधान बलवीर सिंह, उप प्रधान प्रदीप कुमार, पंचायत सचिव हितेश ठाकुर, वार्ड सदस्य पुष्पा, नीता, हरिन्दर, नीना, ग्राम पंचायत शामती की प्रधान लता, उप प्रधान राकेश मेहता, वार्ड सदस्य चुन्नी लाल, मनोज, ललिता, ग्राम पंचायत जाबली की प्रधान कल्पना, उप प्रधान आरती, वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत चामो के प्रधान गुलशन, उप प्रधान रविन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य हेतराम, ग्राम पंचायत सेवड़ा चण्डी के प्रधान नौख राम, वार्ड सदस्य विनोद, दयाराम, ग्राम पंचायत कश्लोग की प्रधान बिमला देवी, उप प्रधान भागीरथ, बीडीसी सदस्य मनीष कुमार, वार्ड सदस्य गोपाल, नरेश, शीला देवी, विद्या देवी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

%d