????????????????????????????????????

समावेशी सुगम एवं सहभागी भाव से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेना सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है, जिससे देश में निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सभी के सम्मिलित प्रयासों का निहित होना अति आवश्यक है ताकि शत-प्रतिशत मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अलग-अलग परिस्थितियों के बावजूद भी समावेशी रूप से हमें निर्वाचन प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने होंगे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक स्तर पर सुगमता प्रदान करने की नितांत आवश्यकता है, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के साथ-साथ प्रदेश निर्वाचन आयोग तत्परता से कार्य कर रहा है ताकि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी की सुगमता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए परस्पर सहयोग की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी वर्गों के सहयोग से ही हम निर्वाचन प्रणाली व प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाने में सक्षम हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सजग और जागरूक मतदाता ही सचा नागरिक कहलाता है। देश व प्रदेश की उन्नति प्रगति के लिए मतदान प्रक्रिया को अपनाना अनिवार्य है ताकि अच्छे प्रतिनिधियों का चयन होने से नागरिकों के लिए बनने वाले नियमों व कानूनों में भी गुणात्मक सुधार हो सके और राष्ट्र का विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि बिना मतदाता के निर्वाचन प्रक्रिया के कोई मायने नहीं है इसलिए मतदाता का सजग व जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।  
उन्होने आज नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए, जिसमें रिजुल सूद सपुत्र अर्पणा सूद, चाहत सपुत्री रविन्द्र कुमार, राहुल सपुत्र बलदेव कुमार, तुषार सपुत्र संजीव एवं तुषार सपुत्र प्रदीप शामिल है। उन्होंने नए मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी और कहा कि वे निर्भिक, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार मिलने के बाद इस नई जिम्मेदारी को प्रत्येक मतदान में निभाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीएलओ स्तर पर राजन चौहान, रमेश, हरेंद्र रावत को सम्मानित किया।  
उन्होंने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन गरिमा तथा मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति शपथ भी दिलवाई।  
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत सरकार के संदेश का भी टीवी के माध्यम से सबने अवलोकन किया।
इस अवसर पर कार्यकारी निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी ने अपने स्वागत संबोधन में आज के दिवस का महत्व बताते हुए बताया कि प्रदेश में 15 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अंतर्गत 53 लाख 76 हजार 77 मतदाता सूची में शामिल है। उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 54 हजार 86 नए मतदाता शामिल किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता मतदान प्रक्रिया के विविध पहलुओं पर जानकारी व जागरूकता प्रदान करती वृत चित्र भी कार्यक्रम के आकर्षण थे।
विशेष कार्यकारी अधिकारी नीरज शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रभावशाली रूप में संचालन किया।
तहसील निर्वाचन अधिकारी शिमला वेद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए कृतज्ञ भाव प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के उद्देश्य की पूर्ति के प्रति लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को बनाए रखते हुए निर्वाचन के संबंध में सभी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।  
कार्यक्रम के निर्वाचन आईकोन शालिनी शर्मा, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलम दोलटा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चैहान, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा, उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण बाबू राम शर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply