धर्मशाला, 27 नवम्बर: राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य पर आज टांडा मेडिकल कॉलेज में समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन टांडा मेडिकल कॉलेज के  डॉ. राकेश चौहान एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन व उनकी टीम द्वारा किया गया। टांडा नर्सिंग स्कूल की छात्राओं व प्रशिक्षु डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रीय अंगदान दिवस के मौके पर रैली निकाली गई। इस मौके पर पोस्टर कंपटीशन और रंगोली कंपटीशन का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रिंसिपल भानु अवस्थी रहे। डॉ. राकेश चौहान व उपस्थित सभी डॉक्टरों ने जनसाधारण से यह अपील की है, कि अंगदान के महत्व को समझें और लोगों में अंगदान करने की भावना पैदा करने में मदद करें  क्योंकि शरीर मृत्यु के उपरांत निष्क्रिय हो जाता है। यदि समय रहते उसके महत्वपूर्ण अंगों को सुरक्षित कर लिया जाए तो यह अंग आम जरूरतमंद आए दिन कई हादसे होते हैं जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है, और कई लोग अपने जीवन बचाने की जद्दोजहद में अस्पताल में दम तोड़ देते हैं। यदि उस मृत व्यक्ति के अंगों को समय रहते सुरक्षित कर लिया जाए किसी जरूरत वाले व्यक्ति को समय रहते दे  दिया जाए तो इस संसार में इस कार्य से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। केवल जरूरत समाज में लोगों की सोच बदलने की है और मरने वाले व्यक्ति के शरीर के अंगों की उपयोगिता समझने की है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज टांडा की तरफ से अंगदान करने वाले परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया गया और इन परिवारों के सदस्यों ने अपने अनुभवों को सभी के सामने प्रस्तुत किया और अंगदान करने के प्रति समाज को जागरूक करने की अपील की  जिसमें जोगेंद्र कुमार ने अपने पुत्र पंकज कुमार जिनकी मृत्यु एक्सीडेंट के चलते हो गई थी के आर्गन दान किए है। डॉ. राजेश शर्मा ने संतोष शर्मा के ऑर्गन डोनेट किए हैं।
आज के इस कार्यक्रम में  प्रिंसिपल भानु अवस्थी, डिप्टी डायरेक्टर, डॉक्टर राकेश चौहान अंगदान करने वाले परिवारों के सदस्य व अन्य डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

%d