धर्मशाला 29 नवंबर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कौशल भारत, कुशल भारत के सपने को पुरा करने के लिए एचपीकेवीएन का एक कदम के तहत प्रदेश के दिव्यांगजनों कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब तक सामान्य वर्ग वालों को हीप्राथमिकता दी जाती थी मगर अब दिव्यांगजनों को भी मुख्य धारा से जोड़ कर व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करनेकी व्यवस्था की गयी है।कौशल विकास निगम और नवज्योति प्रशिक्षण संस्था के माध्यम से आज काँगड़ा के गगल प्रशिक्षण केंद्र में 40प्रशिक्षुओं के पहले बैच की शुरुआत की गयी जिसमें 30 पुरुष और 10 महिलाएँ हैं. कुल 300 प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षणके लक्ष्य को एक वर्ष में पुरा किया जायेगा।

प्रशिक्षण रीटेल एवं पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में दिया जाएगा जिसमेंमूक बधिर एवं शारीरिक रूप से अक्षम प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी और प्रशिक्षण के उपरांत उनकेरोज़गार हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। ऐसे प्रशिक्षु जो प्रशिक्षण केंद्र आने में असमर्थ होंगे उनके लिएनिःशुल्क आवास की भी व्यवस्था है।इस मौके पर निगम के प्रदेश समन्वयक  नवीन वार्मा उपस्थित थे जिन्होंने फीता काट कर प्रशिक्षण का शुभारम्भकिया,  शर्मा ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर भी दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण के लिये प्रयासरतहैं व समय समय पर इस से जुड़े मामलों की समीक्षा की जाती रही है।

यह कौशल प्रशिक्षण ना केवल दिव्यांगजनोंको संबल प्रदान करेगा बल्कि उनके रोज़गार और स्वरोजगार के द्वार भी खोलेगा, दिव्यांगजनों के कौशल प्रशिक्षणहेतु कौशल विकास निगम का एक सराहनीय पहल है।  शर्मा ने प्रशिक्षुओं को आशीर्वचन दिए और उनकेउज्ज्वल भविष्य की कमाना भी की, मौके पर   जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश बराड़  भी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

%d