धर्मशाला, 15 सितंबर। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र युवाओं का वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए 16 अगस्त से अभियान आरंभ किया गया था जिसके तहत 28 हजार 511 नए मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया हैं। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में  वोटर जागरूकता अभियान के तहत वोटर जागरूकता गीत की लांचिंग करने के उपरांत दी। वोटर जागरूकता गीत पुलिस अधीक्षक डा खुशाल शर्मा द्वारा गाया गया है। इसमें लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है तथा वोटर के महत्व को संगीत के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है।
   उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2022 लोकतंत्र का एक महात्यौहार है तथा इसमें सभी पात्र मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने कहा कि स्वीप के माध्यम से युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया है इसके अलावा स्कूलों, महाविद्यालयों, बहुतकनीकी संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं ताकि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड बनाए जा सकें।  
    उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, युवा खेल सेवाएं विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को मतदान जागरूकता के लिए अपने अपने विभागों से संबंधित प्लान भी तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि मिशन मोड में कार्य किया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मशाला डा खुशाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, एडीसी गंधर्वा राठौढ़ सहित उपमंडलाधिकारी भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply