????????????????????????????????????

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला की  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की बैठक ली।
उन्होंने इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गहनता से विचार-विमर्श किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि लघु एवं सीमांत किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके और उनकी आर्थिकी में इजाफा हो सके।
उपायुक्त ने इस बैठक में 38 कृषि सिंचाई योजनाओं को पारित किया तथा रोहडू सिंचाई सर्कल में 450 करोड़ की योजनाओं के प्रस्ताव पारित किए तथा रामपुर सर्कल में 154 करोड़ की योजनाओं को पारित किया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र को सुदृढ बनाने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। 

By admin

Leave a Reply

%d