शिमला : हिमाचल सरकार द्वारा बजट सत्र से पहले ही राज्य के 19 महाविद्यालयों को बंद कर दिया गया है। इन सभी महाविद्यालयों को लेकर अधिसूचनाओं को डिनोटिफाई कर दिया गया है। जिसमें बिलासपुर में सवारघाट व बलसिना को डिनोटिफाई किया गया है। चंबा में मसरुंद, हमीरपुर में गलोर व लंबलू को डिनोटिफाई करने के आदेश हुए हैं। सोलन में ममलीग, चंडी व बरुना महाविद्यालय बंद किए गए हैं। इसके अलावा कुल्लू के जगतसुख में संस्कृत महाविद्यालय को भी डिनोटिफाई करने के साथ साथ ही कांगड़ा में चार महाविद्यालय डिनोटिफाई किए गए हैं, इसमें बृंदा, कोटला, रिरकमर व चड़ियार शामिल हैं। मंडी जनपद में पंगाना, पंडोह व बग्गा हैं। शिमला में जलोग, सिंघला में संस्कृत कॉलेज व सिरमौर में सतौन कॉलेज को डिनोटिफाई किया गया है।

By admin

Leave a Reply