धर्मशाला, 14 सितंबर। लोकसभा सांसद किशन कपूर ने धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा निर्माण कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों को भी ब्लेकलिस्ट किया जाए ताकि निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किए जा सकें।
   सांसद किशन कपूर ने कहा कि निर्माण कार्यों में देरी होने से निर्माण लागत भी बढ़ जाती है इस तरह के रवैये को बदलना जरूरी है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने धर्मशाला को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया है, स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
     उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में प्रोजेक्ट तैयार करते समय लोगों के सुझाव भी जरूर शामिल करें तथा ऐसे कार्यों को प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया जाए जिससे स्थानीय लोगों को किसी तरह का नुक्सान हो। सांसद किशन कपूर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण भी करें। इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर भी विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
  विधायक विशाल नैहरिया ने भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट धर्मशाला के नागरिकों के जीवन स्तर सुधार में अहम भूमिका का निर्वहन करेगा।
इस अवसर पर महापौर ओंकार नैहरिया, उपमहापौर सर्व चंद गलोटिया तथा पार्षदों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों को लेकर विस्तार से फीडबैक दी।
इससे पहले स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक प्रदीप ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।  

By admin

Leave a Reply