????????????????????????????????????

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से सफल रही है।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र को रसायनमुक्त बनाने तथा महिला सशक्तिकरण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में मज़बूती के साथ आगे बढ़ रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने इससे पूर्व राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस एवं गृह रक्षा द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक पंकज सन्धू ने परेड का नेतृत्व किया।
उन्होंने कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की और से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की।
विपिन सिंह परमार ने सवतन्त्रता सेनानियों और सैनिकों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए इनके जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आजा़दी का अमृत महोत्सव, पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयन्ती समारोह और गणतन्त्र दिवस जैसे समारोह हमें देशहित में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोविड-19 समय में चिकित्सकों, पैरा मेडिकल कर्मियों तथा फ्रंट लाईन कार्यकर्ताओं के सहयोग से हिमाचल ने टीकाकरण में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड से बचाव के लिए नियम पालन करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत 5 लाख 13 हजार परिवार पंजीकृत हैं और सरकार द्वारा 2 लाख 17 हजार लोगों को मुफ़्त इलाज की सुविधा प्रदान करने पर लगभग 200 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सहारा योजना के तहत गम्भीर रोगों से ग्रस्त रोगी लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवाई योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सभी मरीज़ों को निर्धारित 1374 प्रकार की दवाइयां मुफ़्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल में कार्यान्वित की जा रही प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना को नीति आयोग द्वारा अपनाया गया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल, देश का ऐसा पहला राज्य है जो महत्वाकांक्षी हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण करने के साथ-साथ महिलाओं के समय की बचत भी कर रहा है। उन्हांेने कहा कि हिमाचल गृहिणी योजना के तहत 03 लाख 23 हजार परिवारों को गैस कुनैक्शन निःशुल्क प्रदान किए गए हंै। सोलन जिला में हिमाचल गृहिणी योजना के तहत अब तक 17 हजार 586 लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन निःशुल्क प्रदान किए गए हैं। हिमाचल देश का पहला राज्य है जिसे धुआं मुक्त राज्य घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि 73वें गण्तन्त्र दिवस के अवसर पर हमें समीक्षा करनी होगी कि  एक गणराज्य के रूप में हमारी विकास यात्रा कैसी रही और भविष्य में और बेहतर करने के लिए हमें क्या करना होगा।
विपिन सिंह परमार ने सभी से आग्रह किया कि जनमंच, मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विपिन सिंह परमार ने इस अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कोविड-19 नियमों की अनुपालना के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

By admin

Leave a Reply

%d