धर्मशाला, 2 फरवरी: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि विधायक प्राथमिकता पर शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के छल, ठेहड़, चलाई, नेरा, नगरेटा, सरदयाल, लड़ोह सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 7.50 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे। सरवीण चौधरी आज शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के ठेहड़ तथा छम्ब में महिला मण्डलों को विधायक निधि से 10-10 हजार के चेक वितरित करने के उपरान्त बोल रही थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार आम आदमी की सरकार है और आम आदमी की जरूरत को ध्यान में रखकर अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के दो बच्चों को दी जाने वाली जन्मोत्तर अनुदान राशि को 12,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये किया है। यह धनराशि जन्म के समय जन्मोत्तर अनुदान राशि और छात्रवृत्ति योजनाओं को युक्तिसंगत और एकीकृत कर सावधि जमा के रूप में प्रदान की जा रही है।
धार कलां में सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन
  सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के धार कलां में पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन में अब लोग सामाजिक, धार्मिक तथा अन्य कार्य कर सकेंगे।
  सरवीन चौधरी ने कहा कि सम्पर्क मार्ग धार छम्ब से अप्पर छम्ब तक 20 लाख, गवर्नमेंट  हाई स्कूल  लपियाना में कमरों  के लिए 15 लाख,  सम्पर्क मार्ग एससीएसपी के तहत लपियाना से गोरडा 30 लाख, सम्पर्क मार्ग भृपलाहड़ 20 लाख रुपये व्य्य होंगे। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत थेहड़ से परगोड़ सड़क के लिए 287 लाख, हारचकियां से धार खुर्द 166 लाख, हारचकियां से थाना सड़क पर  लगभग 115 लाख, थाना से धार खुर्द सड़क पर 231.46 लाख तथा नाबार्ड के अंतर्गत सम्पर्क मार्ग मनई से भन्द्रेल्ला वाया मावा 342.30  लाख की लागत से इन सभी कार्यों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि हारचकियां में सब-तहसील भवन पर 70 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे जिसका कार्य प्रगति पर है।  
  सरवीन ने कहा कि बार-बार बिजली जाने की समस्या से निजात दिलाने हेतु एक नई 33 केवी लाइन  शाहपुर से लंज  तक लाई जा रही है। जिसकी लंबाई लगभग 16 किलोमीटर बनेगी और उसके लागत लगभग 3.84 करोड आएगी। 11केवी  लंज  से हार चकियां एक्सप्रेस फीडर डी डीयू जीजेवाई स्कीम के अंतर्गत बनाया जा रहा है जिसपर  40 लाख  रुपये खर्च होंगे। लाहडू में 11 लाख की लागत से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है। पांच लाख की लागत से 63 केवीए से बढ़ाकर 100 केवीए किया गया ताकि कम वोल्टेज की समस्या का समाधान हो सके। इसके अलावा सफेदा चौक में 63 केवीए का  12 लाख तथा परगोड़ के साथ बेरिआँ में 25 केवीए का ट्रांस्फार्मर  रखा जायेगा  जिसमें 10 लाख व्य्य होंगे ।
       सरवीन  ने कहा कि 157 .95 लाख नाबार्ड के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना हार चकियां लपियाना  के सुधारीकरण व विस्तारीकरण  पर व्यय होंगे इसके  अंतर्गत  चार  पंचायत हार चकियां, लपियाना,  ठेेहड़ व  परगोड़  जिसमें 8 गांव आते हैं लगभग जिसमें लगभग 35 सौ लोग लाभान्वित होंगे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं  का सुधार निर्वाचन क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत खर्च की जाने वाली राशि 109.10  लाख रुपए है। इस योजना के अंतर्गत  हार चकियां, लपियाना, ठेेहड़, परगोड़, हरनेरा व ततवानी आदि  9 पंचायत  मे 27 गांवों के कम से कम 11 हजार लोग  लाभान्वित होंगे। एशियन डेवलपमेंट  बैंक के अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं को सुधार करने पर खर्च की जाने वाली राशि 32 करोड़ है। इस योजना के अंतर्गत 7 पंचायत में 27 गांव लगभग 12 हजार  लोग लाभान्वित होंगे ।

By admin

Leave a Reply