धर्मशाला, 24 मार्च: मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय, धर्मशाला के द्वारा सरस मेले में बैंकिंग एवं वित्तिय साक्षरता के विषय पर चर्चा का आयोजन धर्मशाला के पुलिस मैदान में किया गया।
  इस समारोह में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
  मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने शाल एवं टोपी पहनाकर तथा निदेशक पीएनबीआरसेटी महेन्द्र शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
  इस अवसर पर मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री कुलदीप कुमार कौशल ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,  मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व जनधन योजना के बारे में बताया गया। बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट जैसे एटीएम के प्रयोग एवं सावधानियों तथा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
  निदेशक पीएनबीआरसेटी महिन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला कांगड़ा में 18 से 45 वर्ष की उम्र के बीच के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करवाता है। यह संस्थान आने वाले दिनों में डेयरी फार्मिंग एवं केंचुआ खाद 10 दिन, प्लंविंग का कार्य 30 दिन, कम्पयूटर टैली 30 दिन, मधुमक्खी पालन 10 दिन, कृषि उद्यमी 13 दिन का कोर्स करवाने जा रहा है।
  उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक राजकीय महाविद्यालय ओडोटारियम सिविल लाईन धर्मशाला, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा में सम्पर्क कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply