इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 4.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लाहला-हंगलो-चचियां सड़क, 1.12 करोड़ रुपये से बगोड़ा-भगोटला सड़क के उन्नयन, 61 लाख रुपये लागत की कलूंद-भलेहड़ सड़क, 81 लाख रुपये लागत की डाढ़ उपरिया-डाढ़ झिकली सड़क, 3.91 करोड़ रुपये की न्यूगल पुल-लटवाला सड़क, 1.51 करोड़ रुपये की घार-दत्तल सड़क, 1.68 करोड़ रुपये लागत की घुग्गर-नछीर सड़क, 1.15 करोड़ रुपये की खिलड़ू-भड़ूंन सड़क, 1.64 करोड़ रुपये की पट्टी-रठान सड़क, 4.22 करोड़ रुपये लागत की पालमपुर-लोहना लंघा सड़क, 1.94 करोड़ रुपये की बंदला-सुरडी सड़क, 2.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चांदपुर-स्पेड़ू-कंडबाड़ी सड़क और पालमपुर में लगभग 7.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सोमकुंज सर्किट हाउस का उदघाटन किया।

उन्होंने पालमपुर में नए खंड विकास अधिकारी कार्यालय तथा मतेहड़ (बनूरी) में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने पीएमजीएसवाई के तहत 3.46 करोड़ रुपये की लागत से होल्टा-टांडा होल्टा सड़क के उन्नयन कार्य और बिंद्रावन में 4.11 करोड़ रुपये से बनने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बतरा नगर प्रकृति उद्यान की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाला दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री चुना गया है, जो पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल के बेटे जगत प्रकाश नड्डा दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के एक युवा नेता अनुराग सिंह ठाकुर, मोदी मंत्रिमंडल में एक महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व जय राम ठाकुर जैसे एक ईमानदार, सरल और समर्पित नेता कर रहे हैं। शांता कुमार ने आम लोगों के कल्याण और राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए कई नई योजनाएं शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राज्य के लोगों से भाजपा सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का आग्रह किया ताकि देश के साथ-साथ हिमाचल में भी विकास की तेज गति जारी रहे।इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

उन्होंने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के चहंुमुखी विकास को प्राथमिकता देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही करोड़ों रुपये की परियोजनाएं यहां जारी अतुलनीय विकास की प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक इन विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई कांग्रेस नेता हताशा में कर्मचारियों को धमका रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक रविंद्र धीमान, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज, कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा, उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशाल शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

By admin

Leave a Reply