धर्मशाला, 11 फरवरी: शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन, संसदीय मामले, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के धर्मशाला स्थित मुख्यालय में बैंक अधिकारियों तथा निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ बैठक की। सुरेश भारद्वाज ने बैंक अधिकारियों को ओटीएस पॉलिसी जल्द लागू कर एनपीए की रिकवरी को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक प्रबंधन को डिजिटाइजेशन पर जोर देते हुए मौजूदा कर्मचारियों से बढ़िया काम लेने की आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष पुराना कांगड़ा बैंक सिर्फ कांगड़ा ही नही अपितु पूरे प्रदेश की शान है और इस ऐतिहासिक संस्था को अगले 100 वर्षों के लिए और अधिक सशक्त करने के लिए ना सिर्फ बैंक प्रबंधन से आने वाले प्रस्तावों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करेगी बल्कि सरकार के स्तर पर भी बैंक प्रबंधन को हर संभव मदद और सहयोग दिया जायेगा।
 

बैंक के प्रबंध निदेशक श्री विनय कुमार ने सहकारिता मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें बैंक की मौजूदा हालात से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बैंक जहां हर क्षेत्र में प्रगतिशील है वहीं बढ़ता हुआ एनपीए बैंक के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके समाधान के लिए बैंक द्वारा की जा रही कार्यवाही से भी सहकारिता मंत्री को अवगत करवाया गया। एनपीए रिकवरी के संदर्भ में प्रबंध निदेशक ने बताया कि एनपीए  रिकवरी के लिए बैंक जल्दी ही ओटीएस पॉलिसी लागू करने जा रहा है जिससे मौजूदा वित्तीय वर्ष में बैंक एक बड़ी एनपीए रकम की रिकवरी करने में सफल होगा।
 

इस दौरान बैंक अधिकारियों ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि नाबार्ड के मौजूदा सीएमए नियमों के तहत पुराने बड़े ऋणों का नवीकरण ना होना भी बैंक के एनपीए के बढ़ने का एक मुख्य कारण है। इस मौके पर अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं, धर्मशाला सुखदेव सिंह, बैंक के निदेशक चंद्र भूषण नाग, राजीव महाजन, गायत्री कपूर, शेर सिंह चौहान व अन्य बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply