धर्मशाला, 08 फरवरी: श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर मन्दिर न्यास में चल रहे निर्माण/विकास कार्यों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता धर्मशाला विधान सभा के विधायक विशाल नैहरिया ने की। इस दौरान नैहरिया ने कई दिशा-निर्देश जारी किए और आदि हिमानी चामुंडा रोपवे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मन्दिर न्यास, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग विद्युत मंडल तथा एडीबी द्वारा किये जा रहे चामुण्डा मंन्दिर के सौन्दर्याकरण को लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने मन्दिर अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर ट्रस्टियों के साथ समय-समय पर बैठक करने के निर्देश दिये। इस दौरान मंदिर ट्रस्टियों द्वारा मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए बहुमूल्य सुझाव दिये गये। उन्होंने कहा मंदिर ट्रस्टियों द्वारा जो भी सुझाव दिये गये हैं उनका सहानुभूतिपूर्वक हल किया जाए।


नैहरिया ने कहा कि चामुंडा देवी मंदिर में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। श्रद्वालुओं को समयबद्व बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसलिए प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चामुण्डा मंदिर में मन्दिर न्यास द्वारा शॉपिग मॉल में सराय प्रावधान, मां चामुण्डा भवन निर्माण, शिव मन्दिर के लिए पौड़ियों के निर्माण, यज्ञशाला निर्माण, पर्यटन सूचना केन्द्र, धूणे का निर्माण, माताजी की रसोई तथा पुजारी कक्ष आदि के कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल शक्ति विभाग को आदि हिमानी चामुण्डा में पानी की सुचारू आपूर्ति करने के निर्देश दिये ताकि गर्मियों में जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी की उचित व्यवस्था हो सके। उन्होंने बिजली विभाग को बिजली की सुचारू आपूर्ति करने के भी निर्देश दिये।


  उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि सभी ट्रस्टी तथा मन्दिर अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि मन्दिर के कार्याें को गति दी जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, एडीएम रोहित राठौर, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, मुख्य अभियंता विद्युत विभाग अजय गौतम, तहसीलदार अपूर्व शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुशील डढ़वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा मंदिर के ट्रस्टी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply