????????????????????????????????????

राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2022 के अवसर पर जि़ला प्रशासन के सौजन्य से पशुपालन विभाग सोलन द्वारा आज पशु प्रदर्शनी (गो वंश प्रदर्शनी) का आयोजन कथेड़ में किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने गौ पूजा के साथ गो वंश प्रदर्शनी शुभारम्भ किया। 
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि गाय से प्राप्त हर उत्पाद का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति में गाय हमारी आर्थिकी का मूल आधार रही है। हमें स्वदेशी नस्ल की गाय पालनी चाहिए। उन्होंने जि़ला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से हमें प्रेरणा मिलती है और समाज में गौवंश के प्रति जागृति उत्पन्न होती है।
आयुष मंत्री ने उप निदेशक पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि शिविरों के माध्यम से ग्राम स्तर पर प्रत्येक नागरिक को गौवंश के महत्व के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गौवंश संरक्षण के लिए सरकार ने प्रदेशभर में गौ अभ्यरण स्थापित किए हैं।
उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने प्रदर्शनी के समापन पर प्रदर्शनी में विजेताओं को पुरस्कृत किया। पशु प्रदर्शनी में साहिवाल नस्ल की गाय की श्रेणी में स्वामी ओम देव की गाय प्रथम, मदन लाल की गाय द्वितीय और प्रदीप की गाय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रेड सिन्धी नस्ल गाय की श्रेणी में स्वामी ओम देव की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गिर नस्ल की गाय की श्रेणी में स्वामी ओम देव की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। थारपार्कर, हरियाणा, कांकरेज व राठी नस्ल की गाय की श्रेणी में अनिल कुमार की गाय प्रथम, पंकज गुप्ता की गाय द्वितीय रही। पहाड़ी नस्ल की गाय की श्रेणी में ठाकुर धरमार्थ न्यास गौ सदन डांगरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एचएफ ग्रेडिड नस्ल की गाय की श्रेणी में शमी धर्मपुर की गाय प्रथम, राजेश की गाय द्वितीय तथा राजीव की गाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जर्सी ग्रेडिड नस्ल की गाय की श्रेणी में मनोज शर्मा की गाय प्रथम, दिनेश की गाय द्वितीय और नुपूर की गाय तृतीय रही। बछड़ियों की प्रदर्शनी में देवेन्द्र प्रथम, सुरजीत द्वितीय तथा सुरेन्द्र तृतीय रहे।
इस अवसर पर कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र परिहार, किसान मोर्चा के जि़ला उपाध्यक्ष मदन ठाकुर, नगर पालिका सोलन के पार्षद कुलभूषण गुप्ता, पशु पालन विभाग के उप निदेशक बृज भूषण गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल, पशुपालन विभाग से डॉ. जीवन, डॉ. उपेन्द्र. डॉ. पवन पाल, डॉ. मनदीप, डॉ. विजय पाठक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

%d