शिमला: प्रदेश में अब कई दिन से बारिश और बर्फबारी का इंतजार खत्म होने के आसार है. जिसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में तीन दिन तक बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई है. सूबे के मैदानी भागों में एक से तीन दिसंबर तक बारिश की संभावना है. जबकि प्रदेश में मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय भागों में बारिश व बर्फबारी के आसार हैं.

मौसम विभाग ने दो दिसंबर के लिए मध्य और उच्च पर्वतीय भागों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है. वहीं, 30 नवंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. सोमवार को प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम साफ बना रहा.

By admin

Leave a Reply

%d