रिकांगपिओ : रविवार देर शाम से हो रही बर्फ़बारी सोमवार को भी कुछ एक स्थानों पर जारी है। समूचे क्षेत्र में हुई ताजा बर्फ़बारी से जहां बागवान-किसान खुश है। वहीं इस बर्फ़बारी के कारण लोगों को मुसीबत का सामना भी करना पड़ रहा है। जिला में रविवार देर रात से विद्युत आपूर्ति बाधित रही तो कहीं पर कई क्षेत्रों में पेयजल लाइन जम जाने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा साथ ही बर्फ़बारी के कारण जिला का अभी तक संपर्क सड़कें पूरी तरह से बंद रही।  

इतना ही नही NH-5 पर भी बर्फ पड़ने से यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है। जिसमें जिला का हंगरंग वेली, गंग्युल घाटी, कल्पा, रिकांगपिओ में डेढ़ से दो फीट बर्फबारी हुई है। वहीं छितकुल, सांगला में दो से अढाई फ़ीट बर्फ़बारी हुई है। जिला में हो रही बर्फ़बारी से परिवहन निगम रिकांगपिओ की सभी लोकल रूट्स प्रभावित हुए है। वहीं लंबी दूरी के रूट्स पर भी असर पड़ा है। 

By admin

Leave a Reply

%d