शिमला 10 दिसम्बर 2021 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा आज निर्वाचन क्षेत्र रोहड़ू की ग्राम पंचायत टिक्कर व खारला त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकार द्वारा आज निर्वाचन क्षेत्र रामपुर की ग्राम पंचायत मनष व देवठी, स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा आज निर्वाचन क्षेत्र शिमला में टूटू व जतोग, भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकार द्वारा आज निर्वाचन क्षेत्र चैपाल की ग्राम पंचायत बागना व गढ़ा में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं वह गीत संगीत व  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।


कलाकारों ने लघु नाट्किा के माध्यम से बताया कि नशे का सेवन आज एक गंभीर सामाजिक चुनौति बन गया है।  प्रदेश   भी इस कुरिति से अछुता नही रहा है। नषा करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य, उसके परिवार तथा समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। समाज को स्वस्थ बनाने तथा प्रदेष को नषा मुक्त करने के लिए विषेष अभियान आरम्भ किया गया है। उन्होनें बताया कि नषे को छोड़ हम न केवल अपना बल्कि समाज का उद्धार करते है। इस अवसर पर कलाकारों ने लोगों को कोरोना महामारी के बारे में अवगत करवाया।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत टिक्कर की प्रधान सुषमा ग्राम पंचायत खारोला के प्रधान बलवीर ग्राम पंचायत मनष के प्रधान भजन दास, ग्राम पंचायत देवकी के प्रधान संजीव कुमार, ग्राम पंचायत बागना की प्रधान बबीता देवी, ग्राम पंचायत गढ़ा की प्रधान पुष्पा देवी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply