शिमला, 05 अप्रैलः उपमण्डल रामपुर के सराहन तथा ज्यूरी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की जिला शिमला नाट्य इकाई के कलाकारों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।

कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि गृह अनुदान योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अतिरिक्त अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, विधवा, एकल नारी तथा बेसहारा महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रुपये से कम हो को मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाती है।  

कलाकारों द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागृत किया गया। नशे के कारण स्वास्थ्य पर पड़ते दुष्प्रभाव तथा अन्य दुष्परिणामों के संबंध में भी अवगत करवाया तथा नशा छोड़ समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। नशे को छोड़ हम न केवल अपना बल्कि समाज और प्रदेश का उद्धार करते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply