धर्मशाला 8 अप्रैल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं।  इनके आयोजन से जहां हमें आपस में मिलने का बेहतर अवसर मिलता  हैं वहीं इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।  सरवीन चौधरी आज रविवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र लद वाड़ा में छिंज मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख़्यतिथि शिरकत करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बोल रही थीं।

उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमें  अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं जिनका आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी इन मूल्यवान विरासतों को संजोए रखना जरूरी है।   उन्होंने मेला कमेटी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  सदस्यों की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से इन मेलों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित हुआ है।

मेला कमेटी लदवाड़ा  कैप्टन अमरसिंह , उपप्रधान    देस राज बागी ,   व कमेटी के सदस्यों ने छिंज मेला में आने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का स्वागत किया व आभार जताया । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने 5 लाख रु स्टेज शेड व सीढियां तथा मेला कमेटी लदवाड़ाको  31 हजार रुपये देने की घोषणा की।   

इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छिंज मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधान लदवाड़ा  योग राज चड्ढा , पूर्व चेयरमैन अश्वनी चौधरी ,   मूंदला राकेश कुमार , उपप्रधान अशोक कुमार  सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

%d